उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में नव संवत्सर के अवसर पर गुरुवार को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति, नगर निगम उदयपुर और उदयपुर के सभी समाज-संगठनों की संयुक्त भागीदारी के साथ 23 मार्च को नगर निगम प्रांगण से 101 शंखनाद के साथ विशाल शोभा यात्रा शुरू होगी. जिसकी अगुवाई सनातन धर्मग्रंथ और बग्घियों में विराजमान संत-महंत करेंगे. शोभा यात्रा और कलश यात्राओं के महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचने पर धर्म सभा होगी. इस धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के उत्तम स्वामी महाराज शामिल होंगे.
इस तरह रहेगा पूरा कार्यक्रम : समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि दोपहर एक बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभा यात्रा शुरू होने के साथ जगदीश मंदिर, भूपालपुरा मैदान और फतह स्कूल से कलश यात्राएं शुरू होंगी. मुख्य शोभा यात्रा के देहलीगेट से आगे बढ़ने के बाद तीनों कलश यात्राओं का देहलीगेट पर संगम होगा. कार्यक्रम को लेकर उदयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयारियां जोरों पर हैं. बड़ी संख्या में गांवों से लोग धर्म सभा में पहुंचेंगे. शहर से गांव तक भारतीय नववर्ष के स्वागत में भगवा फर्रियां और पताकाएं लहराती नजर आ रही हैं.
पढ़ें :Bageshwar Dham Maharaj: कौन हैं विवादों में घिरे बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें
धर्म सभा की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण बिन्दु : धर्म सभा में एक मंच पर झांकियों के साथ सांस्कृतिक भक्तिमय प्रस्तुतियां भी होंगी. मंच के समीप विशेष आमंत्रित नागरिकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. मुख्य मंच के सामने रंगोली बनाई जाएगी. मुख्य मंच के एक ओर प्रताप गौरव केंद्र की झांकी भी सजाई जाएगी. मैदान में चार बड़ी एलईडी भी लगाई जाएगी. पेयजल की व्यवस्था स्टेडियम के बाहर की तरफ रखी जाएगी, ताकि मैदान गीला न हो. स्टेडियम के तीनों दरवाजों से प्रवेश और निकासी रहेगी. निकासी के समय भोजन और प्रसाद पैकेट का वितरण तीनों दरवाजों पर किया जाएगा.
शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के मुख्य बिंदु : शोभा यात्रा व कलश यात्राओं के लिए 1 बजे तक नागरिक आरंभ स्थल पर पहुंचेंगे. शोभा यात्रा और कलश यात्राओं के शुरू होने का समय लगभग समान रखा गया है. मुख्य शोभा यात्रा शुरू होते ही कलश यात्राओं के प्रमुखों को यात्राएं शुरू करने के लिए संदेश भेजा जाएगा. डांडिया यात्रा फतह स्कूल से शुरू होने वाली कलश यात्रा के साथ रहेगी. शोभा यात्रा और कलश यात्राओं में डीजे साथ नहीं चलेंगे. डीजे के लिए मार्गों में अलग-अलग स्थान निर्धारित रहेंगे.
समिति के संयोजक कपिल चितौड़ा ने आगे बताया कि दोपहर 1 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोपहर 2 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाले धर्म सभा के कार्यक्रम में संबोधित करेंगे. धर्म सभा में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का भी उद्बोधन होगा. इस दौरान युवा ढोल बजाते हुए भगवा पताका लहराते हुए उदयपुर नगर निगम से रवाना होंगे.
उदयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे : महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. स्टेडियम की ही भोजनशाला में एक लाख भोजन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. सब्जी खराब न हो, इसके लिए पचकुटे की सब्जी बनाई गई है. 150 से अधिक हलवाई और उनके सहायक इस कार्य में जुटे हुए हैं. महापौर जीएस टांक व उपमहापौर पारस सिंघवी ने बुधवार को भोजनशाला सहित स्टेडियम की अन्य व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया.