उदयपुर.बीते रविवार 2 फरवरी की रात आगरा की रहने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. 7 आरोपियों ने बंदूक की नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सभी आरोपियों को शुक्रवार तक उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 7 गिरफ्तार. बता दें, कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि इस मामले के सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. पूर्व में भी सभी के खिलाफ कई संगीन मामले चल रहे हैं. वहीं, आगरा की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि, इस बार यह सभी आरोपी ऐसे टारगेट के साथ लूट करना चाह रहे थे जो पुलिस में अपना मामला भी दर्ज नहीं करवा पाए.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोपियों ने देह व्यापार में लिप्त युवती को अपना शिकार बनाया. लेकिन युवती ने अपने साथी के साथ मिलकर इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले का भंडाफोड़ हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की. सातों आरोपियों को पुलिस ने अपनी सघन तलाशी के बाद राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की अनुदान मांगे पास, पायलट ने की कई घोषणाएं
पुलिस के मुताबिक पीड़िता खुद देह व्यापार में लिप्त बताई जा रही है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़िता का मित्र उसकी दलाल का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं.