टोंक.जिला पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन की पालना के लिए वाहनों की चेकिंग में जुटी थी इसी दौरान उसके हाथ लगे दो तस्कर जो कि मोटर साइकिल से अपने साथ 6 किलो 10 ग्राम गांजा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे जब इनके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजा निकला. पुलिस ने इन्हें गिरिफ्तार कर अब पूछताछ शुरू की है कि यह गांजा कहा से लाये थे और किसे बेचने जा रहे थे.
मामले में चन्द्रप्रकाश उर्फ दोलत और तेजमल माली को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी खेप लेकर आरोपी कहा जा रहा है. पुलिस यह भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के कहां कहां लिंक हैं.
अतिवृष्टि और जल भराव की परिस्तिथियों की तैयारी-
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मानसून से पहले जिले में तैयारियों को लेकर एक जिला स्तरीय बैठक में सभी महकमों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिले में बाढ़, अतिवृष्टि एवं जल भराव की परिस्तिथियों ने निपटने के लिए पूर्ण तैयारियां रखे.
अतिवृष्टि और जल भराव की परिस्तिथियों की तैयारी- ये भी पढ़ें:देश के नाम PM मोदी के संबोधन से पहले गहलोत का हमला, कहा- गलत खबरें फैलाने की बजाय युवाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं Vaccine
कलेक्टर ने सोमवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक ले रही थी. उन्होंने आपदा प्रबन्धन के संबंध में सभी विभागों को विभागीय कार्य योजना बनाने एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
टोंक जिला मुख्यालय पर अनलॉक की प्रक्रिया अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी निजात भी नहीं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) कार्यालय में सोमवार को कोविड हेल्थ सहायकों ओर अनुबंध पर लगने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू हुई तो यहां पर सोशल डिस्टेंसिंह की धज्जियां उड़ती दिखी.