राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में जिसे मुस्लिम समझ कब्र में दफना दिया गया, वो निकला हिंदू...

टोंक में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, एक लावारिस युवक को मुस्लिम समझकर दफना दिया गया, जिसकी जानकारी होने के बाद परिजनों ने उसका शव सुपुर्द करने की मांग की, क्या था पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर...

buried in the grave, tonk news
जिसे मुस्लिम समझ कब्र में दफनाया, वो निकला हिन्दू

By

Published : Mar 17, 2020, 3:53 PM IST

टोंक. शहर में जिस लावारिस युवक की लाश को मुस्लिम समझकर कब्र में दफना दिया गया था, वह हिन्दू निकला तो सबके होश उड़ गए. व्हाट्सएप पर मैसेज देखकर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई और उसके बाद मृतक के शव को पुलिस और मेडिकल टीम ने कब्रिस्तान पहुंचकर कब्र से बाहर निकाल कर परिजनों को सुपुर्द किया. जिसे लेकर बाद में परिजन अपने घर पहुंचे और हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया.

जिसे मुस्लिम समझ कब्र में दफनाया, वो निकला हिन्दू

पढ़ें:बेटी की मौत के बाद कलेजे पर पत्थर रखकर मां ने लगाई दुकान, पहले बेचे खिलौने फिर दी मासूम को अंतिम विदाई

परिजनों ने की शव को कब्र से निकलवाने की मांग

बता दें कि इस मामले को लेकर सुबह पुलिस अधिकारियों से मृतक के परिजनों ने कब्र से शव निकाल कर सुपुर्द करने की गुहार लगाई थी. दरअसल, टोंक शहर में गांधी पार्क के पास एक पेट्रोल पंप के पास गंभीर बीमार अवस्था में एक लावारिस युवक मिला था. जिसे पुलिस की सहायता से इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के दो दिन बाद उसे लावारिस मानकर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय का समझ कर दफनाने को मुस्लिम समाज के लोगों को सुपर्द कर दिया था. जिसे बाद में पटेल सर्किल के पास कब्रिस्तान में दफना दिया गया था.

परिजनों ने शव को लेकर की पुलिस से मांग

जब पहचान नहीं हुई, तो युवक को दफनाया

युवक को दफनाने के 24 घंटे बाद परिजनों ने उसकी पहचान महावीर तेली निवासी पुरानी टोंक के रूप में की. जिसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक का हिन्दू रीति-रिवाज से दाह संस्कार करने की मांग की. दोनों समुदाय के लोगों से बात कर दफनाए गए मृतक का शव निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 12 मार्च को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में भर्ती हुआ था. जिसकी वहां मौत हो गई. पुलिस ने पहचान के लिए प्रचार प्रसार भी किया. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया, लेकिन दो दिन बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद नियमानुसार दोनों समुदाय के लोगों को दिखाने पर मुस्लिम समाज के रूप में मृतक की पहचान कराकर पटेल सर्किल स्थित कब्रिस्तान में शव को दफना दिया गया. मृतक का शव मुस्लिम रीति अनुसार दफनाया दिया गया.

पढ़ें:बूंदी : खेल-खेल में बच्चों ने घुमा दी ट्रैक्टर की चाबी, दो भाईयों की दर्दनाक मौत

सोशल मीडिया के जरिए लगा युवका का पता

वहीं पूरे मामले की जानकारी आज परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए पता लगी, तो वो पुलिस के पास पहुंचे और शव को उनके सुपुर्द करने की मांग रखी. जिस पर पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की. मृतक की पहचान महावीर तेली के रूप में हुई. पुलिस ने मुस्लिम समाज से बात कर दफनाए गए युवक को निकलवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details