टोंक. राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान कई खामियां देखने को मिलीं. टोंक के लहन गांव में विवेक विद्या निकेतन विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र कम पड़ गए. ऐसे में परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. जानकारी पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए. पेपर लीक का अंदेशा जताते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की.
दो घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम: अभ्यार्थियों के हंगामा के देखते हुए पुलिस अधीक्षक टोंक ओर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आरपीएसी के चेयरमेन से बात कर परीक्षार्थियों को इस बात पर राजी किया कि उन्हें पूरे ढाई घंटे परीक्षा देने को मिलेंगे. इस बीच दूसरे सेंटर से पेपर मंगवाए गए. इस तरह टोंक में रीट का यह पेपर पूरे दो घंटे देरी से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे से 7:30 तक चला. वहीं परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और एसपी राजश्री राज समेत भारी पुलिस बल मौजूद तैनात रहा.