टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बंद पड़े एक होटल में 22 वर्षीय युवक का शव फंदे से झूलता मिला. वहीं, शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र के में सनसनी फैल गई.
होटल के शौचालय में मिला युवक का शव शव मिलने की सूचना पर देवली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को राजकीय चिकित्सालय देवली की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार मृतक दौलता मोड़ के अम्बापुरा कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर बीएसटीसी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. मृतक की पहचान धारासिंह गुर्जर निवासी महुआ, थाना अलीगढ़ टोंक बताई गई. युवक का शव बंद पड़े होटल के शौचालय की चौखट से झूलता मिला. वहीं इस मामले में लोगों का कहना है कि दरवाजे की चौखट से फंदा लगाना मुश्किल है, जबकि झूलते हुए युवक की जमीन से ऊंचाई में कुछ सेन्टीमीटर ही थी, और गले में बंधी रस्सी भी बिल्कुल ढीली थी. ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है.
पढ़ेंः टोंकः देवली में CAA और NRC के समर्थन में हिन्दू संगठनों ने निकाली रैली
जानकारी के अनुसार युवक पढ़ाई में था. पुलिस सब इंस्पेक्टर सियाराम ने बताया कि शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पुलिस ने युवक की कपड़ों की तलाशी ली लेकिन उसमें किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला. पहचान के तौर पर युवक ने सफेद रंग की चेक शर्ट और नाइट पजामा पहन रखा था. शव का परिजनों के आने के बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.