टोंक.सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में दो दिन से किसान आंदोलन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिल रहे हैं. सचिन पायलट ने कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. पायलट ने कहा कि अगर एमएसपी खत्म हो गया तो चंद उद्योगपति फसलों के दाम तय करेंगे और किसानों को उसी दाम पर फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा.
सचिन पायलट ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए घातक हैं. छोटे किसानो को नए कानूनों से नुकसान होगा. एमएसपी पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि अभी तक सरकार फसलों पर समर्थन मूल्य तय करती आई है. नया कानून अगर वापस नहीं लिया गया तो 2, 5 उद्योगपति सभी फसलों का दाम तय करेंगे और किसानों को उसी दाम पर अपनी फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा.