टोंक.जिला मुख्यालय पर ईदगाह परिसर में शनिवार को सन्नाटा नजर आया, क्योंकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने घरों पर ही ईद उल-अजहा की नमाज अदा की. सीथ ही घर पर ही रहकर देश में अमन चैन रखने की और पूरी दुनिया पर आई इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के खात्मे के लिए खुदा की बारगाह में दुआ की.
इस दौरान ईदगाह परिसर पूरी तरह से विरान नजर आया. मुख्य गेट के पास पुलिस का पहरा था ताकि कोई ईदगाह में ना जाए, लेकिन पहले से ही मुस्लिम धर्मगुरु और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना में लोग ईदगाह पहुंचे ही नहीं. इससे प्रशासन को अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ी और लोगों ने स्वविवेक से घरों में नमाज अदा की. साथ ही घरों पर कुर्बानी की रस्म अदा कर गरीबों को दान पुण्य किया.