निवाई (टोंक).देवधाम जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज हो चुका है. निवाई उपखंड क्षेत्र के देवधाम जोधपुरिया में तीन दिवसीय लक्खी मेले का आगाज 18 फरवरी से ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ.
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने बताया कि करमानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम करिरिया, ज्ञानानंद जी महाराज लोहरवाड़ा, विवेकानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम लुनेरा के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न होने के साथ ही मेला शुरू हो गया. मेले के दौरान अतिथि भामाशाह सम्मान समारोह, भजन संध्या, रात्रि जागरण और काशी की थाली पर फूल में देव-दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले में देश-प्रदेश के गुर्जर समाज के आराध्य प्रसिद्ध लोक देवता भगवान देवनारायण मंदिर में कई साल से लगातार भरता आ रहा है.