राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में कोरोना रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का आईजी सेंगथिर ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - टोंक में आईजी सेंगथिर का निरीक्षण

टोंक में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अजमेर रेंज के आईजी टोंक पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पुलिस आधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Tonk news, IG Sengthir inspected
टोंक में कोरोना रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का आईजी सेंगथिर ने किया निरीक्षण

By

Published : May 5, 2021, 7:17 PM IST

टोंक. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में भले ही अब पुलिस सख्त हुई हो, पर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच व्यवस्थाओं का जायजा लेने अजमेर रेंज आईजी एस. सेंगथिर आज टोंक पंहुचे और पुलिस अधीक्षक से हालात की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे. वहीं लोगों को अब घरों में ही रहना होगा.

टोंक में कोरोना रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का आईजी सेंगथिर ने किया निरीक्षण

टोंक जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे पुलिस-प्रशासन लगातार रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर लगातार सख्ती बरतते हुए लोगों को बेवजह बाहर निकलने से रोक रहे हैं. वहीं आज दोपहर में पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आईजी अजमेर एस सेंगथिर टोंक पहुंचे और एसपी ओमप्रकाश से जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर किए जा रहे इंतजामात का फीडबैक लिया.

आईजी सेंगथिर का कहना है कि बाकी जिलों के मुकाबले टोंक स्थिति बेहतर है, लेकिन इसके बावजूद टोंक में भी लगातार बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, इसको लेकर 2 मई को जारी नई दिशा निर्देश की पालना को लेकर पूरी तरह से पुलिस-प्रशासन चाक-चौबंद है. साथ ही पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए दवाइयों का इंतजाम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

इससे पूर्व सुबह एसपी ओमप्रकाश ने भी शहर भर में पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त कर जन अनुशासन पखवाड़े की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिसकर्मियों के संक्रमण की चपेट में आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों को पहले ही वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इसलिए वह घर पर आइसोलेशन में रहकर ही स्वस्थ हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details