टोंक. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां टोंक जिले की जनता की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा था. जिसमें पायलट ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाया. वहीं जनसुनवाई के दौरान जिले के अधिकारी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक में की जनसुनवाई, लोगों ने बताई समस्याएं
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को टोंक पहुंचे. जहां पायलट ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के लोगों की समस्याओं सुनी और अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए.
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां एक निजी गार्डन में जिले के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री पायलट ने लोगों की समस्याएं सुनकर जनसुनवाई के दौरान मौजूद अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने जनसुनवाई के दौरान सामने आई पानी, बिजली आदि की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उनकी सरकार को मौका दिया है. इसलिए वे जनभावनाओं पर पूरे खरे उतरेंगे.
साथ ही पायलट ने कहा कि अच्छी नीतियों के जरिए प्रदेश का विकास किया जाएगा. वहीं युवाओं के रोजगार के लिए भी नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी ला रहे है. जिससे युवाओं व नए कारोबारियों को इंडस्ट्री लगाने में आसानी हो सकेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. इस दौरान बड़ी संख्या में जिलेभर से आए लोग उपस्थित रहे.