राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं ने काम नहीं होने पर जताई नाराजगी, कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन अमृता ने कहा, हर समस्या का होगा निराकरण - कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन

कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन टोंक जिले के दौरे पर रही. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने ही सरकार में काम नहीं होने पर नाराजगी जताई.

Congress assistant incharge Amrita Dhawan in Tonk
कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन अमृता ने कहा, हर समस्या का होगा निराकरण

By

Published : May 19, 2023, 11:06 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर क्या बोलीं अमृता धवन...

टोंक.कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन कार्यकर्ताओं से संवाद और फीडबैक लेने के लिए टोंक जिले के दौरे पर पहुंची. अमृता धवन ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात. इस दौरान वे सचिन पायलट से जुड़े सवाल को टालते हुए कहा कि इस मामले में जवाब ’रंधावाजी’ देंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अमृता धवन ने कहा कि जिलों में जाकर फीडबैक लेने का काम कर रहे हैं. जल्द संगठन स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि संगठन में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित संगठनात्मक बैठक में जब अमृता धवन बोलने के लिए खड़ी हुई तो सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले हमारी सुनो. इस पर अमृता धवन ने कहा कि ये बीजेपी की मीटिंग नहीं, जहां सिर्फ मोदीजी मन की बात करते हैं, मैं आपकी बात सुनने आई हूं, अनुशासन में रहिए.

पढ़ेंःRajasthan Politics: कांग्रेस ने लिया सचिन पायलट की यात्रा का संज्ञान, कर्नाटक चुनाव के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला

उन्होंने कहा कि जिसे अपनी बात रखनी है, मुझसे मिल सकते हैं. संगठनात्मक बैठक में जहां अमृता धवन ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो समस्या है, उनका निस्तारण होगा. बैठक के बाद अमृता धवन ने ग्रुप में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ता ने अपने ही सरकार में कार्य नहीं होने को लेकर असंतोष जताया. वहीं, मीडिया से बातचीत में सह प्रभारी धवन सचिन पायलट से जुड़े सवालों को टाल दिया. इस बीच निवाई विधायक और गहलोत गुट के प्रशांत बैरवा और पायलट की जनसंघर्ष यात्रा में शामिल हुए देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. बैठक के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गहलोत व पायलट गुट में बंटे नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details