राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट - टोंक में कोरोना

टोंक में कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर ने पिछले दो दिनों में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जागरूकता अभियान चलाने की चर्चा की. शहर कुछ क्षेत्रों में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

Corona in Rajasthan, Corona patient in Tonk
टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jul 22, 2020, 6:58 PM IST

टोंक. जिले में कोरोना के एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक ओर अब सैंपल की रफ्तार बढ़ाई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन अब व्यापार मंडल के साथ मिलकर शहर में कोरोना जागरूकता अभियान को तेज करेगा. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर अब सख्ती भी की जाएगी.

टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट

प्रशासन की सख्ती की बड़ी वजह यह भी है कि टोंक सआदत हॉस्पिटल में जहां कोरोना आइसोलेशन वार्ड बना है, वहां से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कुछ व्यापारी भी पॉजिटिव आए हैं. इससे टोंक में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त कर्रवाई कर रहा है.

पढ़ें-अलवर: जिले में शुक्रवार बंद रहेंगे बाजार, अन्य दिन सुबह 8 से शाम 6 तक खुलेंगे

सचिन पायलट की विधानसभा वाले टोंक जिले में कोरोना को लेकर बीते कुछ दिनों में भारी लापरवाही वाला रहा है. ऐसे में परिणाम स्वरूप कोरोना पॉजिटिव बढ़े हैं और आंकड़ा बढ़कर 245 हो चुका है. से में प्रशासन की सख्ती, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग जिले की जरूरत है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों के आंकड़े

राजस्थान में कुल 12 लाख 70 हजार 376 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 31 हजार 599 पहुंच चुकी है. साथ ही कुल सैंपल में से 12 लाख 32 हजार 900 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 5877 केस अंडर प्रोसेस हैं. जबकि प्रदेश में अब 8129 कोरोना केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details