टोंक. जिले में कोरोना के एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक ओर अब सैंपल की रफ्तार बढ़ाई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन अब व्यापार मंडल के साथ मिलकर शहर में कोरोना जागरूकता अभियान को तेज करेगा. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर अब सख्ती भी की जाएगी.
प्रशासन की सख्ती की बड़ी वजह यह भी है कि टोंक सआदत हॉस्पिटल में जहां कोरोना आइसोलेशन वार्ड बना है, वहां से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कुछ व्यापारी भी पॉजिटिव आए हैं. इससे टोंक में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त कर्रवाई कर रहा है.
पढ़ें-अलवर: जिले में शुक्रवार बंद रहेंगे बाजार, अन्य दिन सुबह 8 से शाम 6 तक खुलेंगे