राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: देवली में आइसोलेशन सेंटर से 17 लोगों को मिली छुट्टी, लॉकडाउन की सख्ती से पालना के दिए निर्देश - कोरोना पॉजिटिव मरीज

टोंक के देवली के बालिका छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से 29 में से 17 लोगों को चिकित्सक दल ने जांच के बाद छुट्टी दे दी है. ये लोग सेंटर में 30 मार्च को लाए गए थे.

आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी, Leave from isolation center
आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी

By

Published : Apr 12, 2020, 8:47 PM IST

देवली (टोंक). जिले में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर आंकड़ा कुल 58 पहुंच गया है. जो राजस्थान में जयपुर के बाद सर्वाधिक है.

आइसोलेशन सेंटर से 17 लोगों को मिली छुट्टी

वहीं जिले के देवली उपखंड में कस्तूरबा आवासीय गांधी बालिका छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन और वैलनेस सेंटर में रखे गए 17 लोगों को चिकित्सा दल ने जांच के बाद छुट्टी दे दी है. चिकित्सक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 17 लोग, जो बाहर से आए थे उन्हें 30 मार्च से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.

पढ़ें:कोरोना से 10वीं मौत, 11 साल की बच्ची ने जेके लोन में तोड़ा दम, 51 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 751

इन सभी लोगों की नियमित जांच और स्क्रीनिंग की जाती थी. रविवार को सभी की स्क्रीनिंग के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखे कुल 29 लोगों में से 17 लोगों को 14 दिन बाद सर्टिफिकेट देकर छुट्टी दे दी गई. इन सभी लोगों को फिलहाल घर में रहने और लॉकडाउन की पालना करने की सलाह दी गई है. आइसोलेशन वार्ड से निकलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details