रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पशु चारे की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त सहित ढाई लाख रुपए नकद बरामद किए हैं.
50 किलो डोडा पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बीएसएफ और पुलिस की ओर से सीमावर्ती गांव लिखमेवाला-82 आरबी सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान एक पशु चारा लेकर जा रही पिकअप गाड़ी की रोक कर तलाशी ली गई. पिकअप गाड़ी में पशु चारे के साथ कट्टो में डोडा पोस्त भी रखा गया था.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट नेगेटिव, फिर से लिया गया सैंपल
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 50 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त 2 लाख 78 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सब्बीर बीकानेर और बबलू छतरगढ़ के रहने वाला है. मामले की जांच समेजा थाना प्रभारी चंद्र सिंह भाटी को सौंपी गई हैं. वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान एक पिकअप को रुकवाया गया और उसकी तलाशी ली गई जिसमें 50 किलो पोस्त और ढाई लाख नकद बरामद किए.