राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर सदर थाना पुलिस ने शहर की ड्रीम होम कॉलोनी के एक मकान से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन, एक रजिस्टर बरामद किया है.

Three Bookie arrested, betting on IPL match
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2021, 3:14 AM IST

श्रीगंगानगर : सदर थाना पुलिस ने शहर की ड्रीम होम कॉलोनी के एक मकान से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से 5 मोबाइल एक रजिस्टर आरोपियों के पास से बरामद हुआ है. करीब 2 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ मिला है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा की रोकथाम अभियान के तहत कार्रवाई की गई. संजय के मकान ड्रीम होम कॉलोनी में एसआई बलवंत कुमार और चेतक प्रभारी एएसआई सुरेश चंद्र ने जाब्ते के साथ दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ड्रीम होम कॉलोनी निवासी संजय जम्मू ढाणी, अबूबशहर निवासी पवन कुमार, अबूबशहर डबवाली सिरसा हरियाणा निवासी राहुल राजस्थान रॉयल बनाम दिल्ली कैपिटल के आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल एप का उपयोग कर मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें:अजमेर : लॉकडाउन की आशंका...बस स्टैंड पर उमड़े लोग, दिन भर लगा रहा तांता

आरोपियों के पास से 3 एंड्राइड मोबाइल फोन और दो सामान्य मोबाइल और एक रजिस्टर जब्त किया गया है. रजिस्टर में 2 लाख रुपए का सट्टे का हिसाब किताब मिला है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी आईपीसी 66 आईटी एक्ट और आर पीजीओ के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details