राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अवैध डोडा पोस्त और देसी पिस्टल सहित तीन गिरफ्तार - Smuggling

श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केसरी सिंहपुर थाना अधिकारी रामचंद्र कस्वा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त और अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

SP Rajan Dushyant, श्रीगंगानगर न्यूज, crime in sriganganagar, श्रीगंगानगर में क्राइम, नशे का कारोबार, तस्करी  Smuggling, Drug trade
अवैध डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 6:49 AM IST

श्रीगंगानगर.नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केसरी सिंह थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 56 में किराए के एक मकान में अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके जानकारी जुटाई और मामले का खुलासा हुआ.

एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस के मुताबिक बींझबायला निवासी आरोपी प्रिंस मक्कड़, किराए के मकान में अवैध रूप से नशे की सप्लाई कर रहा है. ऐसे में जब थाना अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मकान पर दबिश दी तो आरोपी के कब्जे से बिना लाइसेंस और परमिट के अवैध रूप से 18 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त और 25 ग्राम अफीम मिली. वहीं पुलिस ने आरोपी से नशे की बिक्री किए हुए 41 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

इसी तरह एक दूसरी कार्रवाई में जिले की घडसाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चक तीन एसटीआर से एक अवैध पिस्टल और देसी कट्टा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेश कुमार वार्ड नंबर- 9 रतनपुरा थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नई मंडी घड़साना गौशाला रोड से एक अवैध पिस्तौल के साथ मुलजिम मुकद्दर राठ (19) वार्ड नंबर- 21 धक्का बस्ती पुलिस थाना नई मंडी घड़साना को गिरफ्तार कर ऑर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details