श्रीगंगानगर. जिले में जोधपुर सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में रेलवे के एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अनूपगढ़ के किसान रणवीर सेखों द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे से पाइपलाइन बिछाकर अपने खेत में ले जाना चाहता है.
जिसके लिए किसान ने रेलवे विभाग से अनुमति लेकर निर्धारित फीस भी जमा करवा दी थी, मगर फिर भी अनूपगढ़ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामहरि मीणा उन से रिश्वत की लगातार मांग कर रहे थे. रेलवे सेक्शन इंजीनियर की प्रताड़ना से परेशान किसान ने सीबीआई जोधपुर से संपर्क किया. जिसके बाद रेलवे के सेक्शन इंजीनियर मीणा को सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर शनिवार को अनूपगढ़ रेलवे प्लेटफार्म के पास ही रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामहरि मीणा को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.