श्रीगंगानगर.जिला अस्पताल को मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के कारण कायाकल्प योजना में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा. साथ ही 50 लाख रुपए का इनाम भी जीता. अस्पताल में क्या ऐसे सुधार किये गये, जिसकी वजह से जिला अस्पताल प्रथम स्थान पर रहा. इस बारे में जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. केशव कामरा ने ईटीवी भारत को बताया.
दरअसल सरकार ने सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता बढ़ाने, संक्रमण रोकने और रोगियों को सकारात्मक अनुभव देने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम शुरू किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य, देखभाल, सुविधाओं में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना है. स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करने और बेहतर तरीके से संक्रमण नियंत्रण के मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन करने में अनुकरणीय हो. अस्पतालों में स्वच्छता, रखरखाव, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन सेवाएं, सहित स्टाफ का यूनिफॉर्म में होना मरीजों की संतुष्टि, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, आईपीसी प्रदर्शन, स्वास्थ्य सुविधाओं और अनुशासन आदि को आधार बनाया गया है.