राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 7 घायल - श्रीगंगानगर में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा शनिवार सुबह का है.

truck and jeep in Suratgarh, Suratgarh news, सड़क हादसा, सूरतगढ़ की खबर, हादसे की खबर, 6 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

By

Published : Feb 13, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 2:26 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. उनमें से कुछ ने तो हादसे के तुंरत बाद मौके पर ही दम तोड़ और कुछ की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हैं. हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक सूरतगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-62 पर रजियासर के समीप एक ट्रक और सामने से आ रही जीप से टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें:रूपनगढ़ में राहुल गांधी के लिए बनाया ट्रैक्टर ट्रॉली का मंच, किसान भी अपने ट्रैक्टरों पर ही बैठकर सुनेंगे भाषण

बता दें कि ट्रक और जीप में फंसे मृतकों को निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. घायलों और मृतकों के बारे में पड़ताल की जा रही है. हादसे के बाद हाईवे पर जाम के हालात बने, जिसे पुलिस ने सुचारू करवाया. बता दें कि जिन तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से कुछ की हालत बेहद ही गंभीर है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़

वहीं सड़क हादसे को लेकर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजियासर क्षेत्र में NH- 62 पर हुए हादसे के बारे में जानने के बाद बेहद दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे, उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना.

Last Updated : Feb 14, 2021, 2:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details