राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर वर्मा ने किया ध्वजारोहण - Republic Day celebrated in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में 72वां गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने ध्वाजारोहण किया. इसके बाद परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से झाकियां भी निकाली गईं.

Sriganganagar District Collector,  Republic Day celebrated in Sriganganagar
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2021, 8:12 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने ध्वजारोहण किया. इसके पश्चात परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. परेड में राजस्थान सशस्त्र बल की टुकडी, राजस्थान पुलिस पुलिस, राजस्थान पुलिस महिला बाॅर्डर होमगार्ड और अर्बन होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश को एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने किया. मुख्य समारोह में एसएन काॅलेज ऑफ नर्सिंंग, राजकीय एएनएम, जीनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, जुबिन काॅलेज ऑफ नर्सिंंग तथा राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से विभिन्न योजनाओं और प्रगति तथा संदेश परक झांकियां प्रस्तुत की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल, जिला परिषद, विधुत, वन, शिक्षा, कृषि एवं उधान, महिला बाल विकास, आयुर्वेद, यातायात पुलिस, कृषि विपणन, पीएनबी, नागरिक सुरक्षा, परिवहन विभाग, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार और आरयूआईडीपी की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: सादुलशहर में बच्चों और युवाओं को सेना के आधुनिक हथियारों के बारे में जानने का मिला मौका

परेड में राजस्थान सशस्त्र बल की टुकड़ी ने प्रथम तथा राजस्थान पुलिस पुरूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. झांकियों में यातायात पुलिस की झांकी प्रथम तथा आबकारी विभाग की झांकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम प्रथम तथा राजकीय एएनएम, जीनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और विधायक राजकुमार गौड़ ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ती पत्र दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details