श्रीगंगानगर. जिले में देर रात शुरू रुक-रुक कर बारिश गुरुवार शाम तक जारी रही. लगातार बारिश होने से शहर के कुछ हिस्सों में पानी भी भर गया है. वहीं बारिश से सड़कों पर पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश से ठंड भी बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते भी नजर आए.
मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हो रही बारिश से फसलों को फायदा होगा. दिसंबर महीने में हुई मावठ फसलों के लिए अमृत साबित होगी. जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा. किसानों को अब फसलों में सिंचाई के लिए पानी नहीं देना पड़ेगा. बिरानी फसलों में मावठ होने से फसल बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी.