राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः साथी वकील को न्याय दिलाने की मांग को लेकर वकीलों के समूह ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की

श्रीगंगानगर की सड़कों पर जुलूस के रूप में उतरा वकीलों का समूह अपने साथी वकील को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों के समूह ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है...

पुलिस के खिलाफ आंदोलन पर उतरा वकील समूह

By

Published : Jun 6, 2019, 6:10 PM IST

श्रीगंगानगर.साथी वकील को झूठा आरोप लगाकर फंसाने के विरोध में पुलिस के खिलाफ आंदोलन पर उतरे वकील समूह ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की है. जारी आंदोलन के बीच वकील कभी पुलिस का पुतला जलाकर तो कभी सड़कों पर जुलूस के रूप में आंदोलन कर रहे हैं.

वकील पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं. खुद की मासूम बच्ची से ज्यादती करने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर वकीलों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है. पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर चल रहे वकीलों ने गुरुवार को अपने आंदोलन को तेज करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के बाहर आईजीपी बीकानेर बीएल मीना का पुतला जलाया.

इससे पहले वकीलों ने सेशन कोर्ट के आगे इकट्ठा होकर आंदोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की और आंदोलन तेज करने की घोषणा की.

पुलिस के खिलाफ आंदोलन पर उतरा वकील समूह

वकीलों ने आईजीपी का पुतला बनाया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर की तरफ रवाना हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता मंगवा लिया. वकीलों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग करवा दी, लेकिन वकील आक्रोश प्रकट करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के बाहर आईजीपी बीकानेर का जलाया.

वकीलों का कहना है कि वे पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने बिना किसी जांच के गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती और साथी वकिल के साथ न्याय नही होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details