श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की मार हर वर्ग पर पड़ी है. लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में जिस प्रकार से मंदी छाई हुई है, उससे अब उन लोगों पर संकट आ खड़ा हुआ है. जो लोग फुटपाथ पर बैठकर अपना छोटा मोटा काम धंधा करके जीवन व्यतीत करते आ रहे थे. लॉकडाउन के बाद बाजार में छाई मंदी ने सबको हिलाकर रख दिया है. छोटे कामगार मंदी से जितने प्रभावित हुए हैं, उससे अब उनके सामने घर का खर्चा निकालना मुश्किल होता जा रहा है.
श्रीगंगानगर शहर की मटका चौक से कोतवाली थाना तरफ की तरफ जाने वाली रोड पर पुराने कपड़ों को तैयार कर लोगों को बेचने वाले सैकड़ों परिवार पिछले 40 साल से यहां दुकानें लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में लगे लॉकडाउन के बाद इन परिवारों के सामने जो संकट आया है. उससे अब इनके भूखे मरने की नौबत आ गई है. इस सड़क पर करीब डेढ़ सौ दुकानें हैं, जो कई साल से अपनी आजीविका इन्हीं पुराने कपड़ों को बेचकर चला रहे थे.
क्या कहना है दुकानदारों का?
पुराने कपड़े बेचकर घर का गुजारा करने वाली निरमा देवी कहती हैं कि लॉकडाउन से पहले काम ठीक चलता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद काम धंधा चौपट हो गया है. वह कहती है कि अब पूरा मंदी का दौर है. घर पर बैठे भी काम नहीं चलेगा, इसलिए वह अपनी दुकान पर कपड़े बेचने के लिए आती हैं. लेकिन बाजार में अब ग्राहक नहीं आते हैं और बिक्री भी नहीं होती है. वह कहती हैं कि बड़ी मुश्किल से सुबह से शाम तक 100 रुपए की बिक्री होती है. घर से यहां तक आने के करीब 50 रुपए टेम्पो किराया लग जाता है. लॉकडाउन के बाद पुराने कपड़ों का धंधा करने वाले अधिकतर लोग अब अपने दुकानों में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि काम न होने की वजह से यहां वे खाली रहते हैं. उन्होंने अब घर का खर्चा निकालने के लिए निर्माण कार्यों से जुड़े काम धंधों में मजदूरी करनी शुरू कर दी है. इस सड़क पर पहले करीब सौ से डेढ़ सौ दुकानें होती थीं, जो अब मुश्किल से 30 दुकानें खुल रही हैं. निरमा कहती हैं कि सरकार केवल राशन दे रही है. इसके अलावा किसी प्रकार का कोई सहयोग लॉकडाउन के बाद सरकार की तरफ से नहीं मिला है.
नीरमा देवी की तरह ही पुराने कपड़े बेचकर अपने घर का गुजारा करने वाली ममता कहती हैं कि लॉकडाउन के बाद बाजार का बहुत बुरा हाल है. हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद दुकान खोली जा रही हैं, लेकिन बिक्री न होने की वजह से कोई कमाई नहीं हो रही है. वहीं इनमें से भी कुछ लोगों की दुकानें टूटने से वे घर बैठे हैं. ग्राहकों की बात करें तो अब ग्राहक पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत ही आते हैं, लेकिन अब बिक्री नाम मात्र की रह गई है. वह कहती हैं कि काम धंधा न होने की वजह से हमारा परिवार बहुत तकलीफ में हैं. यहां आने के बाद चाय पानी का खर्चा भी निकालना मुश्किल होता जा रहा है, जो लोग नहीं आ रहे हैं वह घर पर खाली बैठे हुए हैं. उनके पास कोई रोजगार नहीं है.