राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलशहर : महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह, स्टूडेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस

सादुलशहर के राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक जगदीश जांगिड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

Government Women College Sadulshahar,  राजकीय महिला महाविद्यालय सादुलशहर
राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

By

Published : Feb 15, 2020, 6:22 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य मंजू गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगदीश जांगिड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई, तत्पश्चात विधायक जांगिड़ और मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

कार्यक्रम में प्राचार्य मंजू गोयल की ओर से वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया, जिसमें महाविद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया. तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से नृत्य और गायन की विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने संबोधित करते हुए कहा, कि शिक्षा उनके प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक है. जिस पर वे पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं. विद्यार्थी जीवन में ग्रहण की गई शिक्षा संस्कारों के रूप में जीवन पर्यंत दिखाई देती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से प्रदेश में बालिका शिक्षा का स्तर सुधरा है.

विधायक ने कहा, कि वे खुद भी साइकिल वितरण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. शनिवार को सादुलशहर विधानसभा के प्रत्येक राजकीय विद्यालय में कंप्यूटर लैब खुल चुकी है, ताकि राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उच्च गुणवत्ता की कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकें.

पढे़ं- आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार में बदलाव, हनुमानगढ़ से हुई शुरुआत

विधायक जांगिड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा, कि उनकी स्कूली शिक्षा राजकीय विद्यालय में हुई है और राजकीय विद्यालय किसी भी मायने में निजी विद्यालय से कम नहीं है. राजस्थान के मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष राजकीय विद्यालयों के छात्र रहे हैं. आज राजकीय विद्यालयों के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

विधायक जांगिड़ ने खेलकूद और दूसरे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के आखिर में महाविद्यालय के स्टाफ की ओर से विधायक जांगिड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि हवाई सिंह यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details