राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद परिवारों के घर पहुंची पुलिस, बांटी अन्नपूर्णा किट - sri ganganagar news

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में लॉक डाउन के चलते गरीब लोग अपनी दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पा रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस इन जरूरतमंदों के लिए मिसाल बन कर सामने आई है. यहां पुलिस ने इन गरीब लोगों को खाने की सामग्री भेंट की. जिससे इन गरीब परिवारों का पेट भर सकें.

श्री गंगानगर की खबर, food distribution
श्री गंगानगर में पुलिस ने गरीबों को भेंट किया खाना

By

Published : Mar 27, 2020, 12:54 PM IST

सादुलशहर (श्री गंगानगर). ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ये उन लोगों की हैं जो बेहद गरीब हैं. इनमें एक महिला ऐसी है जिसका पति ग्यारह साल पहले मौत का शिकार हो चुका है, अपने तीन बच्चों के साथ एक कच्ची कोठरी में रहती है और मजदूरी करके अपना पेट पालती है.

बहुत से परिवार ऐसे हैं जो शहर में कचरा बीनते हैं और अपने परिवार के लिए दो वक्त के निवाले जुटाते हैं, लेकिन लॉक डाउन के चलते इनका काम बंद हो गया है और दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच हर मजदूर की स्थिति को बयां करती है धोलूराम और रजनी की कहानी...

लॉकडाउन के चलते घर से निकलना बंद हो गया है, काम नहीं है ऐसी स्थिति में बाजार से सामान खरीदने जाओ तो पुलिस भगा देती है, लेकिन शुक्रवार को वही पुलिस ऐसे लोगों के लिए मसीहा बन बस्ती में पहुंची.

सादुलशहर पुलिस इन जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंची और उन्हें राशन की सामग्री भेंट की. सीओ ग्रामीण ताराराम और थाना प्रभारी बलवंत राम ने इन परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि सामान की किट प्रदान की. जिसे पाकर इन लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आयी. जिसके बाद इन लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया.

पढ़ें- कोरोना से जंग में श्रीगंगानगर Alert, दुकानदार और आमजन बरत रहे सावधानियां

वहीं, ये लॉक डाउन और कितने दिन चलेगा इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है लोगों में आने वाले दिनों को लेकर चिंता भी है. लिहाजा इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है की इन्हें और राहत सामग्री प्रदान की जाए.

उधर सीओ ग्रामीण ताराराम का कहना है की पुलिस प्रशासन मानवता के कार्यों में भी सक्रीय है. शुक्रवार को इन परिवारों को राहत दी गयी है. आने वाले दिनों में भी पुलिस इस तरह के कार्य करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details