राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू कार बिजली के पोल से टकराई, सवार की मौत - accident of a car

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक कार बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक सुनील की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया.

rajasthan news, car accident
कार अनियंत्रित होने के कारण एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 10:23 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में थर्मल आवासीय कॉलोनी के निकट कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. जिसके कारण कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक सोनू पुत्र दयालराम निवासी राईयांवाली का रहने वाला था.

सूचना मिलने पर थर्मल चौकी प्रभारी छोटूराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने राइयांवाली निवासी कार चालक सुनील की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है. उसने लिखा है कि मेरे बहनोई रामकुमार की कार लेकर सोनू के साथ सोमासर जा रहे थे, कि थर्मल सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट अचानक कार के आगे गौवंश आ जाने से कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इससे कार सवार सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि मेरे सीट बेल्ट पहना होने के कारण ज्यादा चोटें नहीं आई. हादसा इतना भीषण था कि बिजली का पोल टूट गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: बार एसोसिएशन के निर्देश पर अधिवक्ताओं को देनी होगी ये सूचनाएं

जिसके बाद घायल को निजी वाहन से थर्मल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details