राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में खूनी संघर्षः मर्डर केस में सजा काट रहा कैदी दूसरे कैदी की हत्या कर हुआ फरार

जिले की नरसिंहपुरा खुली जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो बंदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. मंगलवार देर रात एक बजे बंदी नत्था सिंह व गोरा सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिस पर गौर सिंह ने नत्था सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

bloody fight between two prisoners, fight in open jail
जेल में खूनी संघर्ष...

By

Published : Jan 19, 2021, 1:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की नरसिंहपुरा खुली जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो बंदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. मंगलवार देर रात एक बजे बंदी नत्था सिंह व गोरा सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिस पर गौर सिंह ने नत्था सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मृतक बंदी नत्था सिंह पुत्र शिंगारा सिंह जाति राय सिंह निवासी 3 एसएचपीडी सूरतगढ़ का रहने वाला था. नत्था सिंह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. वहीं, दूसरा बंदी गोरा सिंह उर्फ अमनदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी चुनावढ हाल डंडी रोड रावला भी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. दोनो बंदियों को कुछ दिन पूर्व ही खुला शिविर नरसिंहपुरा बिरानी में भेजा गया था.

वारदात के समय गौरा सिंह नरसिंहपुरा की खुली जेल में निगरानी ड्यूटी पर था. उसी समय रात को नत्था सिंह व गौरा सिंह में किसी बात को लेकर बोलचाल हुई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि गौरा सिंह ने धारदार हथियार से नत्था सिंह पर हमला कर दिया. हमले में बंदी नत्था सिंह के चोटिल होने पर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान नत्था सिंह की मृत्यु हो गई.

पढ़ें:सूरत हादसे का CCTV वीडियो, कैसे सड़क किनारे सो रहे राजस्थान के 15 मजदूरों को डंपर ने कुचला

घटना के बाद आरोपी गोरा सिंह मौके से फरार हो गया. खुला शिविर प्रभारी ने घमुड़वाली पुलिस थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी गोरा सिंह को पकड़ने के प्रयास तेज किए हैं. उधर, घटना की जांच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर कर रहे हैं. मृतक नत्था सिंह के परिजनों को हत्या की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details