राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: IPL की तर्ज पर MPL प्रतियोगिता का होगा आयोजन

श्रीगंगानगर में एमपीएल-7 प्रतियोगिता का आयोजन 29 फरवरी से होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन जिले की सबसे बड़ी धानमंडी में होगा. जिसमें 5 टीमें भाग लेंगी. लीग में भाग लेने वाली टीमों का 22 फरवरी को बाकायदा ऑक्शन किया जाएगा.

Mpl competition, श्रीगंगानगर की खबर
29 फरवरी से होगा एमपीएल-7 प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2020, 7:57 PM IST

श्रीगंगानगर.आईपीएल की तर्ज पर धान मंडी व्यापारियों की ओर से हर साल करवाई जाने वाली एमपीएल प्रतियोगिता का आयोजन 29 फरवरी से जिले की सबसे बड़ी धानमंडी में शुरू होगा. एमपीएल-7 प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें भाग लेंगी. जिसमें 65 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. प्रत्येक खिलाड़ी को टीम में शामिल होने के लिए 7हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के देने होंगे. मंडी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता धान मंडी व्यापारियों की ओर से पिछले 7 सालों से आयोजित करवाई जा रही है.

29 फरवरी से होगा एमपीएल-7 प्रतियोगिता का आयोजन

लीग में भाग लेने वाली टीमों का 22 फरवरी को बाकायदा ऑक्शन किया जाएगा. क्रिकेट की इस लीग के आयोजक दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन और कच्चा आड़तीया संघ के पदाधिकारि होंगे.

ट्रेडर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि मंडी प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण की शुरुआत 29 फरवरी को होगी. प्रतिदिन दो मैच होंगे. मैच का टॉस दंपति अतिथियों से करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे व्यापारी दंपति खासतौर से युवा व्यापारियों का परस्पर परिचय होगा. धर्मवीर डूडेजा को एमपीएल कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

पढ़ें- सुन लो सरकार! 40 साल से एक ही गांव में रहते हैं, घर का तो छोड़ो राशन तक नहीं मिला

ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विनय जिंदल ने बताया कि 22 फरवरी को प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी होगी. टीम मालिकों की ओर से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके बाद 24 फरवरी को प्रतियोगिता की समय सारणी घोषित होगी. मैच हूटींग और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वाले दर्शकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता की विजेता टीम सहित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मार्गदर्शक मंडल में प्रदीप गर्ग, पीयूष मुंडेवाला सहित राजकुमार बंसल को भी शामिल किया गया है. मैनेजमेंट कमेटी में वरुण सिंगल, तनीश, सुभाष मित्तल, पुलकित गाबा, दिनेश स्वामी सहित अन्य व्यापारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details