राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम से लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े - लाखों का कपड़ा, नगदी की चोरी

श्रीगंगानगर के न्यू कपड़ा मार्केट में एक रेडिमेट कपड़े के शोरूम और कार सर्विस सेंटर में गुरुवार रात को पांच नकाबपोश युवकों ने लाखों का कपड़ा, नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. साथ ही शोरूम में इन नकाबपोश युवकों ने कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.

sriganganagar news, new textile market, श्रीगंगानगर समाचार, चोरी

By

Published : Nov 9, 2019, 7:56 AM IST

श्रीगंगानगर. शहर में शिव चौक के समीप न्यू कपड़ा मार्केट के सामने स्थित रेडिमेंट कपड़े के शोरूम और कार सर्विस सेंटर में गुरुवार रात को पांच नकाबपोश युवक ने लाखों का कपड़ा, नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. शोरूम में इन नकाबपोश युवकों ने कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. शुक्रवार सुबह जब शोरूम और सर्विस सेंटर खुले तो वारदात का पता चला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखी.

श्रीगंगानगर में नकाबपोश ने लाखों का कपड़ा, नगदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गए

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात नकाबपोशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार न्यू कपड़ा मार्केट के सामने सूरतगढ़ रोड पर स्थित पैंटालून शोरूम के मैनेजर हरविंदर सिंह ने शुक्रवार सुबह को जब शोरूम खोला तो अंदर कपड़े आदि इधर-उधर बिखरे हुए मिले. जब कैबिन में पहुंचे तो वहां तिजोरी निकली हुई थी और उसके ताले भी टूटे हुए थे. पूरे शोरूम को देखा तो कपड़े बिखरे हुए मिले. शोरूम से कितने कपड़े और नकदी चोरी हुए हैं. इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- RU में छात्रों ने फीस माफी को लेकर किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों ने लाखों रुपए के कपड़े और नकदी चोरी कर ले गई. इससे पहले इन पांच अज्ञात युवकों ने पैंटालून शोरूम से आगे कार सर्विस सेंटर पर इस तरह के वारदात को अंजाम दिया था. जहां कैबिन का शीशा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसे और वहां रखी अलमारी, गल्ला, दराज आदि के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए. दोनों वारदातों को गैंग के पांच लोगों ने अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार इनमें से चार ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और एक युवक बिना कपड़े के था. जिसने मुंह को हाथ से छिपाया हुआ है. कार सर्विस सेंटर में 5 लोग दीवार फांद कर अंदर घुसे थे. इसके बाद यह शोरूम की छत पर पहुंचे और यहां से सीढ़ी का गेट तोड़कर शोरूम में उतर आए. जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां कई कैमरा को भी तोड़ दिया गया है. दोनों वारदाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि शोरूम में करीब साढ़े तीन बजे 5 चोर घुसे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर इनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details