सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर क्षेत्र में टिड्डियों ने चकों और खेतों की ओर रूख कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से उड़कर आया यह टिड्डी दल लालगढ़, जाटान, 9 LLG अक्कावाली, रोटावाली, किकर चक 16 से 20 SDS, 9-10 BNW धर्म सिंह वाला, श्याम सिंह वाला, सिहागावाली, लालगढ़, बारानी और अन्य चकों के खेतों में पहुंचा है. जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.
फिलहाल टिड्डियों का दल बड़ी मात्रा में खेतों में नहीं पहुंचा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि जल्द ही भारी मात्रा में टिड्डियों का दल आ सकता है. किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं. किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में थालियां बजाकर, पटाखे फोड़कर और साउंड सिस्टम की ध्वनि के जरिए टिड्डियों को भगा रहे हैं.