राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलशहर पहुंचा टिड्डी दल, खेत में थाली बजा कर टिड्डी भगा रहे किसान - Sriganganagar News

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में टिड्डी दल की दस्तक के बाद से किसान परेशान है. यहां टिड्डियों को भगाने के लिए किसान घरेलू तरीके आजमा रहे हैं.

सादुलशहर में आया टिड्डी दल, Locust arrived in Sadulshahar
थाली बजा कर भगा रहे टिड्डी

By

Published : Jan 25, 2020, 9:14 AM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर क्षेत्र में टिड्डियों ने चकों और खेतों की ओर रूख कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से उड़कर आया यह टिड्डी दल लालगढ़, जाटान, 9 LLG अक्कावाली, रोटावाली, किकर चक 16 से 20 SDS, 9-10 BNW धर्म सिंह वाला, श्याम सिंह वाला, सिहागावाली, लालगढ़, बारानी और अन्य चकों के खेतों में पहुंचा है. जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

सादुलशहर में आया टिड्डी दल

फिलहाल टिड्डियों का दल बड़ी मात्रा में खेतों में नहीं पहुंचा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि जल्द ही भारी मात्रा में टिड्डियों का दल आ सकता है. किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं. किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में थालियां बजाकर, पटाखे फोड़कर और साउंड सिस्टम की ध्वनि के जरिए टिड्डियों को भगा रहे हैं.

पढ़ें- बजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....

किसानों की मानें तो इन तरीकों से टिड्डी दल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वो लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसे में किसान टिड्डी से बचाव के लिए प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details