श्रीगंगानगर. जिले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर को शहर में पैदल घुमाया और कई जगहों पर दबिश दी. घड़साना पुलिस की ओर से किए गए इस कार्य की चर्चा पूरे जिले भर में होती रही. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर को 20 जुलाई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था.
श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस ने रितिक बॉक्सर को कोर्ट में पेश कर आठ दिनों का रिमांड लिया था. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी ने रितिक बॉक्सर से गहनता से पूछताछ की और इसे शहर में पैदल कई जगह घुमाया गया. एसपी ने बताया कि रितिक बॉक्सर को साथ लेकर कई जगह दबिश भी दी गयी. इस दौरान रितिक बॉक्सर सारे रास्ते चुपचाप सर नीचा किए चलता रहा. बता दें कि पुलिस ने एक युवक को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था और इस युवक ने पूछताछ में बताया था कि वह यह हथियार रितिक बॉक्सर से खरीद कर लाता है. जांच अधिकारी ने बताया कि रितिक बॉक्सर को साथ लेकर आरोपी युवक के घर पर भी दबिश दी गयी. इसके साथ साथ शहर की करीब एक दर्जन जगहों पर पैदल घुमाया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों के खिलाफ भय कम होगा.