श्रीगंगानगर.जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सोलर मिशन परियोजना शुरु करने जा रहा है. इस परियोजना से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. विभाग यह परियोजना जोधपुर जिले में स्थापित करेगा.इस परियोजना से कपड़ा तैयार होगा जो सोलर कपड़े के नाम से जाना जाएगा. परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र के 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही सोलर ऊर्जा से बिजली बनेगी और उस बिजली से खत चरखा चलया जाएगा. जिसे सोलर चरखा कहा जाएगा. राजस्थान में सोलर वस्त्र की यह पहली प्रयोजना स्थापित होगी.
जिले में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई है.खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग जगह जगह पर प्रदर्शनी स्थापित कर रहा है. जिससे खादी की बिक्री बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग खादी के बारे में जान सके.
पढ़ें.श्रीगंगानगर: किसानों के साथ अधिकारियों ने देखें गंगनहर के हालात...जल्द होगी सफाई
राज्य खादी एवं ग्रामीण आयोग के निर्देशक बद्री लाल मीणा ने बताया कि आयोग राज्य के दूरदराज एवं अविकासित गांवों के युवाओं को रोजगार देने का अहम काम कर रहा है. आयोग मुख्य रुप से इसमें हथकरघा,खंडीनो,बुनकरों,मोचियों और मीनाकारी आदि में लगे लोगों मदद कर रहा है. इसके साथ ही रोजगार देने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.
पढ़ें.पुलिस कमिश्नर ने किया दुष्कर्म पीड़िता का चरित्र हनन : सुमन शर्मा
राज्य के 33 जिलों में आयोग से जुड़ी संस्थाएं खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के काम कर रहीं है. राज्य में 1500 खंडिनो एवं 5000 हथकरघा बुनकरों को ये संस्थाएं रोजगार मुहैया करवा रही है. सूती और हाथ से तैयार पोली वस्त्र रेमंड को भेजे जा रहे हैं.