राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं से मिलेगा ग्रामीण युवाओं को रोजगार

By

Published : Jul 30, 2019, 2:55 PM IST

श्रीगंगानगर जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सोलर मिशन परियोजना से 1000 ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा.बार खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने जिलें में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी लगाई है.आयोग अलग-अलग तरीकों से राज्य के युवाओं को रोजगार दे रहा है. साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं से मिलेगा ग्रामीण युवाओं को रोजगार

श्रीगंगानगर.जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सोलर मिशन परियोजना शुरु करने जा रहा है. इस परियोजना से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. विभाग यह परियोजना जोधपुर जिले में स्थापित करेगा.इस परियोजना से कपड़ा तैयार होगा जो सोलर कपड़े के नाम से जाना जाएगा. परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र के 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही सोलर ऊर्जा से बिजली बनेगी और उस बिजली से खत चरखा चलया जाएगा. जिसे सोलर चरखा कहा जाएगा. राजस्थान में सोलर वस्त्र की यह पहली प्रयोजना स्थापित होगी.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं से मिलेगा ग्रामीण युवाओं को रोजगार

जिले में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई है.खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग जगह जगह पर प्रदर्शनी स्थापित कर रहा है. जिससे खादी की बिक्री बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग खादी के बारे में जान सके.

पढ़ें.श्रीगंगानगर: किसानों के साथ अधिकारियों ने देखें गंगनहर के हालात...जल्द होगी सफाई

राज्य खादी एवं ग्रामीण आयोग के निर्देशक बद्री लाल मीणा ने बताया कि आयोग राज्य के दूरदराज एवं अविकासित गांवों के युवाओं को रोजगार देने का अहम काम कर रहा है. आयोग मुख्य रुप से इसमें हथकरघा,खंडीनो,बुनकरों,मोचियों और मीनाकारी आदि में लगे लोगों मदद कर रहा है. इसके साथ ही रोजगार देने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

पढ़ें.पुलिस कमिश्नर ने किया दुष्कर्म पीड़िता का चरित्र हनन : सुमन शर्मा

राज्य के 33 जिलों में आयोग से जुड़ी संस्थाएं खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के काम कर रहीं है. राज्य में 1500 खंडिनो एवं 5000 हथकरघा बुनकरों को ये संस्थाएं रोजगार मुहैया करवा रही है. सूती और हाथ से तैयार पोली वस्त्र रेमंड को भेजे जा रहे हैं.

पढ़ें.PM मोदी अब जंगल में इस अवतार में आएंगे नजर, शो के होस्ट ने ट्विट कर दी जानकारी

राज्य में शुरु होगा ऊन कताई का काम-
खादी और ग्रामोद्योग आयोग राज्य में ऊन कताई का काम शुरु करने जा रही है. इसका महीन धागा अब खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बना कर देगा. 19 अगस्त को इसका उद्घाटन किया जाएगा. इससे राज्य में 8000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

पढ़े.आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

खादी का कपड़ा बनाने में पानी की लागत कम-
बता दें कि हाथ से खादी का 1 मीटर कपड़ा तैयार करने में 3 लीटर तथा फैक्ट्रियों में तैयार कपड़े में 54 लीटर पानी खर्च होता है. ऐसे में खादी से कपड़ा बनाकर पानी को भी बचाया जा सकता है. साथ ही बताया कि 5 वर्षों में खादी का उत्पादन 38% बढ़ा है.

पढ़ें.जयपुर:प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी...चाकसू का रावतावाला बांध टूटा

खादी एवं ग्रामोद्योग की योजनाएं ऑनलाइन-
अब प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग की सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में अब लाभार्थी ऑनलाइन ही आवेदन करेंगे.जिससे अब लाभार्थियों को बार बार कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. लाभार्थियों को सब्सिडी समय पर वितरण हो सके इसके लिए आयोग ने बैंकर्स के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details