श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. इन उपायों के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना रोगी के संपर्क में आए 10 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनमें एक निजी लेब संचालक भी है. वहीं 4 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए गए हैं.
श्रीगंगानगर: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
श्रीगंगानगर में कोरोना का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके चलते कई एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्टी भी खंगाली जा रही है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
पढ़ें-हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
उन्होंने बताया कि बस के चालक व परिचालक पिछले 3 दिनों के भीतर किन लोगों के संपर्क में आए थे, उसका डाटा भी संधारित किया जाएगा. कोरोना की चपेट में आए इस व्यक्ति ने एक निजी लैब व डॉक्टर से जांच भी करवाई थी. ऐसे में इन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी का 5 दिन बाद सैंपल लिया जाएगा.