सादुलशहर (श्रीगंगानगर).71वें गणतंत्र दिवस पर सादुलशहर के गांव लालगढ़ जाटान में चूना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. साथ ही देश-प्रदेश में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया.
श्रीगंगानगर: गणतंत्र दिवस पर चूना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन - चूना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह ध्वाजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. साथ ही देश-प्रदेश में नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित भी किया.
पढ़ें:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की दिलाई शपथ, वयोवृद्ध मतदाताओं का किया गया सम्मान
कार्यक्वरम में वक्ताओं ने कहा कि भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है. यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है. भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. 2 साल 11 महीने और 18 दिन में यह तैयार हुआ था. संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी.