सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के थर्मल पावर प्लांट में मंगलवार को सुबह कोयले से भरी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के चलते करीब 400 मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर थर्मल के मुख्य अभियंता केएल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और वैगन को हटाकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया है.
वहीं, इस हादसे के चलते थर्मल पावर प्लांट को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. थर्मल प्लांट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने हादसे के लिए थर्मल के अधिकारियों को दोषी बताते हुए जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थर्मल प्लांट में रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के लिए प्रतिमाह लाखों रुपए का बिल उठता है, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार कोई काम नहीं करते, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.