राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में बंद दुकान में लगी आग, आधे घंटे बाद पाया गया काबू - श्रीगंगानगर बंद दुकान में लगी आग

श्रीगंगानगर में गुरुवार को एक किराना की दुकान में आग लग गई. इसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जसके बाद तीन दमकल की मदद से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sri ganganagar news, rajasthan news
जिले में बंद दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 30, 2020, 2:17 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के गुरुनानक चौक पर गुरूवार रात एक किराना की दुकान में आग लग गई. साथ ही दुकान में पटाखे रखे गए थे लेकिन गनीमत रही कि रात को जिस समय आग लगी उस समय दुकान बंद थी.

दुकान के साथ एक साइड में बने मकान में दुकानदार और उसके परिवार के सदस्य रहते हैं. जिसपर आग की भनक लगते ही वे लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. जानकारी अनुसार फायर ब्रिगेड की तीन दमकल ने आग पर आधे घंटे में काबू पाया.

जिले में बंद दुकान में लगी आग

आग की लपटों के साथ दुकान से धमाका होने की आवाज आने पर आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई थी. बता दें कि सेतिया फार्म की तरफ जाने वाली रोड पर सोनू की किराना की दुकान राजेश ट्रेडिंग कंपनी है. गुरुवार रात दुकान बंद थी, उसी समय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान से आग की लपटे निकलने लगी.

पढ़ें:नागौर में डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, घटना CCTV में कैद

दुकानदार परचून का सामान बेचने के अलावा सप्लाई भी करता हैं. वहीं दुकान से आग की भनक लगने पर परिवार घर से बाहर आ गया. तब लोगों की मदद से शटर खोला गया तो आग की ऊंची लपटें उठती हुई दुकान से बाहर की तरफ आने लगी. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया.

वहीं प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी अरविंद जाखड़, तहसीलदार संजय अग्रवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा दुकान के आसपास काफी लोग एकत्रित हुए. जानकारी के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही दुकान में पिछले साल के पटाखे भी होना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details