राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में किसान की मौत...मृतक का है श्रीगंगानगर से संबंध

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा में रुद्रपुर के एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का संबंध श्रीगंगानगर जिले के 7 एफएफ गांव से है. पढ़ें पूरी खबर...

Tractor rally on 26 January,  Sriganganagar farmer dies in tractor parade
दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में किसान की मौत

By

Published : Jan 26, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:23 AM IST

श्रीगंगानगर. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा में रुद्रपुर एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का संबंध राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से भी है. केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली शहर में जाने से रोका गया तो किसान पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई. हालांकि, मौत होने के पीछे की वजह ट्रैक्टर पलटना बताया जा रहा है, तो वहीं परिवार और रिश्तेदार गोली लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं.

मृतक 25 वर्षीय नवरीत सिंह हुंदल 5 दिन पहले ही अपने ताऊ इंद्रजीत सिंह के साथ गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन में शामिल हुआ था. रुद्रपुर के किसान विक्रमजीत सिंह का पुत्र नवरीत सिंह हुंदल करीब दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आया था. नवरीत सिंह ने ढाई साल पहले ऑस्ट्रेलिया में अपने ही समाज की लड़की से शादी की थी.

पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : प्रदर्शनकारियों के उत्पात में 83 पुलिसकर्मी घायल, कमिश्नर बोले- होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

नवरीत सिंह की पत्नी 2 साल से आस्ट्रेलिया में नौकरी कर रही है, तो वहीं वीजा अवधि पूरी होने के बाद नवरीत सिंह भारत आ गया था. नवरीत सिंह ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहा था, तभी करोना संक्रमण से लगे लॉकडाऊन के चलते वीजा नहीं लगने से वह रुद्रपुर में ही रुका हुआ था.

श्रीगंगानगर जिले के 7 एफएफ गांव के किसान परिवार से संबंध रखने वाले कुलवीर सिंह हुंदल और हरदीप सिंह हुंदल सगे भाई थे. करीब 30 साल पहले हरदीप सिंह हुंदल 7 एफएफ गांव से रुद्रपुर जाकर बस गए थे. यह परिवार यहीं पर खेती किसानी कर रहा है. नवरीत सिंह 5 दिन पहले ट्रैक्टर लेकर अपने ताऊ इंद्रजीत सिंह के साथ रुद्रपुर गांव से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा था.

नवरीत सिंह अपने पिता का इकलौता पुत्र था. नवरीत सिंह की एक बहन भी है. मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में नवरीत सिंह की मौत की खबर मिलने के बाद 7 एफएफ गांव से उनके परिवार के सदस्य दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details