श्रीगंगानगर. देशभर में बिक रहे सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल से जिले के लोग पहले से ही परेशान थे. इस बीच एक बुरी खबर ये भी है कि जिले में बडे स्तर पर नकली पेट्रोल-डीजल भी बेचा जा रहा है.
श्रीगंगानगर जिला पंजाब-हरियाणा से सटा है. इन दोनों राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव राजस्थान से कम होने के कारण बड़े स्तर पर तस्करी हो रही है पंजाब हरियाणा से सस्ता पेट्रोल डीजल लाकर उसमें मिलवट करके जिले में लोगो को बेचा जा रहा है. ताजा मामला पंजाब से सटे गांव बनवाली का है. जहां पंजाब से बडे स्तर पर डीजल जैसा पदार्थ लाकर एक खेत में दबाया हुआ मिला है. सूचना के बाद रसद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजल जैसे प्रदार्थ को जब्त किया है.
रसद विभाग और जीएसटी टीम ने मिलकर खेत में स्टोर किए नकली डीजल के जखीरे को पकड़ा है. मौके पर प्लास्टिक के टैंकों में भरा हुआ 9530 लीटर तरल पदार्थ को नकली डीजल मानते हुए सीज किया गया है. टीम ने मौके से प्रत्येक टैंक से नकली डीजल के सैंपल लिए हैं. इनकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी.