राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : संदिग्ध बैग में नहीं निकली विस्फोटक सामग्री...पुलिस ने ली राहत की सांस

श्रीगंगानगर में नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में नियमित तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें विस्फोटक सामग्री होने की आशंका होने से अफरातरफी मची रही.लेकिन जांच के दौरान संदिग्ध बैग में विस्फोटक सामग्री की जगह जेवर गलाने की छड़ें मिली.

संदिग्ध बैग में नहीं निकली विस्फोटक सामग्री

By

Published : Jul 18, 2019, 8:04 AM IST

श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर में नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे संदिग्ध बैग में विस्फोटक सामग्री होने की आशंका से 12 घंटे तक अफरातरफी मची रही. वहीं ट्रेन की बोगी को स्टेशन से दूर ले जाकर खड़ा किया गया. जहां आरपीएफ,जीआरपी,स्थानीय पुलिस-प्रशासन,दमकल,चिकित्सा टीम सहित तमाम सुरक्षा एजेंसिया बुधवार सुबह भारी जाब्ता के साथ बोगी के पास पहुंचा.

संदिग्ध बैग में नहीं निकली विस्फोटक सामग्री

वहीं कुछ सैन्यकर्मियों ने भी बोगी में जाकर बैग की जांच की. बाद में बीकानेर से आए सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने बैग की तलाशी ली तो उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. बैग में जेवर गलाने के काम आने वाले छड़ें मिली. जिनको पुलिस को सौंप दिया गया. इसके बाद ही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

आपको बता दे कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे नादेड़ एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची थी. जहां सभी सवारियां उतरने के बाद आरपीएफ जवानों की ओर से ट्रेन की नियमित तलाशी ली गई. कई बोगियों की जांच करता हुए आरपीएफ सिपाही गजेन्द्र सिंह मीणा जब एक बोगी में पहुंचा तो वहां सीट के नीचे बैग रखा हुआ था.

सिपाही ने बैग को मुश्किल से सीट के नीचे से निकाला और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खोलकर देखा तो उसमें छड़नुमा सामान भरा हुआ था,जिसका वजन भी करीब 20 किलोग्राम रहा. छड़े पैकेटों में अच्छी तरह लगाई हुई थी. सिपाही ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया.

जिसके बाद आरपीएफ अधिकारी भी वहां पहुंच गए. वहीं जांच में संदिग्ध बैग में विस्फोटक छड़े होने का अंदेशे के चलते पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया. पुलिस को अंदेशा था कि यह छड़े जिलेटिन आदि विस्फोटक सामग्री रखी है. रात को ही रेलवे अधिकारियों ने बोगी को ट्रेन से हटवाकर स्टेशन से दूर वाशिंग लाइन में खड़ा करवा दिया. बैग में छड़ों पर बंगलूरू की कंपनी की मोहर लगी हुई है. जिसके बारे में इटरनेंट आदि पर जांच की गई.

बोगी के चारों तरफ क्यूआरटी तैनात कर दी गई.यहां दमकल,गृह रक्षादल,चिकित्सा टीम सहित पुलिसकर्मी और कई अधिकारी मौके पर ही डेरा डाले रहे. बुधवार सुबह होते ही यहां पुलिस, प्रशासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी पहुंच गए. संदिग्ध बैग में विस्फोटक होने की जानकारी सेना के अधिकारियों को दी गई. मौके पर सेना के कुछ लोग पहुंचे और बोगी में जाकर बैग की जांच की. जांच के बाद बम निरोधक दस्ता लाने के लिए चले गए.

इसी दौरान अधिकारियों ने बीकानेर सीआईडी के बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया हुआ था. बीकानेर से सीआईडी का बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉयड के साथ करीब 11.15 बजे यहां पहुंच गया. बम निरोधक दस्ते के पुलिसकर्मियों ने बोगी में जाकर पांच मिनट तक जांच की और बता दिया कि इसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है.जिसके बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details