श्रीगंगानगर.जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा और कांग्रेस रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस सीट को जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां बड़े नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर योजना बना रही हैं. इसी के तहत 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करणपुर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे.
इन नेताओ का बन रहा है कार्यक्रमः भाजप के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया ने बताया कि 24 और 25 दिसम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करणपुर और पदमपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करणपुर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे. प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया ने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का भी करणपुर में सभा होनी है. इसके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद निहालचंद सहित कई नेताओं के दौरे होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ेंः करणपुर में बीजेपी पर कांग्रेस का जोरदार हमला, रंधावा ने पीएम पर कसा तंज