राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घने कोहरे के आगोश में लिपटा श्रीगंगानगर, आज से स्कूलों का समय बदला, मौसम विभाग ने दी ये बड़ी तेचावनी - स्कूलों का समय बदला

Sri Ganganagar Weather Update, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सर्दी का खासा असर देखने को मिल रहा है. बुधवार को श्रीगंगानगर घने कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ नजर आया. वहीं, आज से स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है. विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है.

घने कोहरे के आगोश में लिपटा श्रीगंगानगर
घने कोहरे के आगोश में लिपटा श्रीगंगानगर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 11:44 AM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी का असर धीरे-धीरे और बढ़ने लगा है. आगामी कुछ दिनों तक लोगो को सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. शीतलहर चलने से हाथ और पैर सुन्न होने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने भी लोगों को और जयादा सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन : आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. उधर मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में स्कूलों के समय में बुधवार से परिवर्तन किया गया है. जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया है. बता दें कि शीतलहर चलने से हाथ-पैर सुन्न करने वाली सर्दी का दौर जारी है. ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और श्रमिक किसान सभी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हैं. बाजारों में भी वीरानी छाई रहती है. लोग जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें :सर्दी से मिली राहत, लेकिन 10 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी

बच्चों को घरों में रखने की सलाह : राजकीय उप जिला चिकित्सालय की पीडियाट्रिशियन डॉ. नीरज रामचंदानी का कहना है कि इस मौसम में बच्चों को वायरल होने की शिकायतें आती हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को घरों में ही रखना चाहिए और बाहर निकलते समय थ्री लेयर गर्म कपड़ों के साथ भेजना चाहिए. इसके साथ-साथ बाहर के खाने की बजाय घर में भी बना खाना खाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी गर्म कपड़े पहनने चाहिए और दिन में कई बार गुनगुना पानी पीना चाहिए, क्योंकि सर्दी में इंसान के पानी पीने की क्षमता कम हो जाती है और पानी की कमी से भी व्यक्ति बीमार हो जाता है.

मौसम विभाग ने किया सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी : उधर मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में और अधिक सर्दी का अलर्ट जारी किया है. इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलने की संभावना भी जताई गई है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ पाला पड़ने की आंशका भी व्यक्त की गई है, जिससे किसानों के चेहरों पर भी चिंता छाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details