श्रीगंगानगर. जिले के एकमात्र सरकारी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में एमकॉम नहीं होने से नाराज छात्र संगठनों ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने महाविद्यालय में एमकॉम शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में एमकॉम नहीं होने से कॉमर्स के छात्रों को जिले से बाहर या निजी महाविद्यालयों में मोटी फीस देकर एमकॉम करनी पड़ती है. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भारी परेशानी उठानी पड़ती है. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका ज्ञापन जल्दी सरकार तक पहुंचाकर उनकी मांगों पर सहमति करवाई जाएगी.
सरकारी कॉलेज में एमकॉम शुरू करने की मांग, विद्यार्थियों ने सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - सरकारी कॉलेज
श्रीगंगानगर के सरकारी कॉलेज में एमकॉम नहीं होने से नाराज छात्र संगठनों ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में एमकॉम नहीं होने से कॉमर्स के छात्रों को दूसरे जिले या निजी कॉलेज में मोटी फीस देकर पढ़ाई करनी पड़ती है. इस दौरान छात्रों ने सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में बनी विकास समिति की बैठक में कक्षाएं खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान छात्र नेता गगनदीप राव व साहिल के नेतृत्व में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में एमकॉम संकाय की व्यवस्था करने की मांग की गई. छात्र नेता गगनदीप ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों में फीस अत्यधिक होने के कारण गरीब छात्र बीकॉम करने के बाद एमकॉम की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में जिले के सबसे बड़े सरकारी महाविद्यालय में एमकॉम शुरू होने से कई विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.