राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रायसिंहनगर में कॉविड परामर्श सेंटर शुरू

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कॉविड परामर्श सेंटर शुरू कर किया गया है. इस सेंटर के शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं.

Covid Consulting Center started in Raisinghnagar, रायसिंहनगर में कॉविड परामर्श सेंटर शुरू
रायसिंहनगर में कॉविड परामर्श सेंटर शुरू

By

Published : May 15, 2021, 1:49 PM IST

रायसिंहनगर (श्रागंगानगर). क्षेत्र में जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के भार को लेकर कम करने के लिए सरकारी अस्पताल में कॉविड परामर्श सेंटर शुरू कर किया गया है. जिससे करोना संक्रमित मरीजों को राहत मिलनी शुरू हो गई है.

सरकारी अस्पताल प्रभारी डॉक्टर तेज कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश प्राप्त होने के बाद इस केंद्र का शुरू कर दिया गया है. कॉविड परामर्श सेंटर और राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल कोविड-19 सेंटर में 11 मरीज भर्ती चल रहे हैं. जिनमें पांच मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन पर उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी

सेंटर में 10 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाए गए हैं. ताकि जिला अस्पताल में मरीजों का अत्यधिक भार ना पड़े. मेडिकल स्टाफ के साथ नर्सिंग स्टाफ भी पूरी तरह से व्यवस्थाओं के संचालन में मुस्तैद नजर आ रहा है. कोविड-19 को लेकर अस्पताल में विशेष तौर पर प्रबंध किए गए हैं, ताकि मरीजों को सही समय पर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details