राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय में बाल सभा का आयोजन - baal sabha in shriganganagar

श्रीगंगानगर के एक मात्र अंग्रेजी विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बाल सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया है.

shriganganagar news, श्रीगंगानगर में बाल सभा
बाल सभा का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2020, 9:34 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के जवाहर नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बाल सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया है. महात्मा गांधी विद्यालय जिले का एकमात्र अंग्रेजी विद्यालय है. जिसमें इंग्लिश मीडियम रूप में 1 क्लास से लेकर 9वीं क्लास तक शिक्षा संचालित की जा रही है.

बाल सभा का आयोजन

प्रधानाचार्य रिम्पा तलवार ने बताया है, कि बाल सभा के माध्यम से विद्यालय के बच्चो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जाता है. यहा पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा इंग्लिश मीडियम में प्रदान की जाती है और सभी प्रकार की सह साक्षिक गतिविधियां विद्यालय में संचालित की जाती है.

पढ़ेंःविंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल

स्कूलों में बाल सभा शुरू करवाने के पीछे सरकार का उद्देश्य है, कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. इससे बच्चे रचनात्मक और सृजनात्मक होते हैं. कोई भी नई चीज आसानी से सीखने का बच्चों में कौशल होता है.

सृजनात्मक शक्ति का विकास, संप्रेषण क्षमता और सहभागिता का विकास, समूह में पारस्परिक सीखने का विकास, शारीरिक विकास, दबावमुक्त, आनंददायी सीखने का वातावरण, मूल्यों का विकास आदि उद्देश्य को लेकर स्कूल स्तर पर अवसर देकर बच्चों को होनहार बनाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details