श्रीगंगानगर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को मिलावटी सामग्री होने के संदेह पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. त्योहारी सीजन के चलते आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और सीएमएचओ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा और कोऑर्डिनेटर विनोद विश्नोई ने जिला मुख्यालय पर मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सैंपल लिए.
उन्होने बताया कि कोरोना के चलते पिछले कुछ दिनों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाने का कार्य प्रभावित था जो त्योहारी सीजन के चलते शुरू किया गया है. शनिवार को विभागीय टीम ने शिव चौक स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद का सैंपल लिया. इसी तरह बीरबल चौक स्थित खूंगर स्वीट हाउस से रसगुल्ला और ब्लॉक एरिया से अंबे स्वीट हाउस से मावे का सैंपल लिया गया. वहीं, बीरबल चौक एरिया में स्थित गणपति स्वीट हाउस पर पुरानी मिठाई सामग्री मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया.