एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने क्या कहा... श्रीगंगानगर. एसीबी ने रिश्वतखोर एक्सईएन को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा. एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि अनूपगढ़ के राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन सतीश बंसल को ट्रैप किया गया है. परिवादी ने सतीश बंसल के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
परिवादी ने एसीबी को बताया कि सड़क निर्माण के बकाया बिलों की कुल राशि 35 लाख 83 हजार रुपये के भुगतान करने की ऐवज में सतीश बंसल ने कुल राशि के 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 70 हजार रुपये तथा पूर्व के बकाया कमीशन 30 हजार रुपये, कुल मिलाकर 1 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें एक्सईएन सतीश बंसल ने 75 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले लिए.
पढ़ें :एसीबी की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, नौकर के जरिए रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार
बुधवार को जब बाकी के 25 हजार रुपये की रिश्वत एक्सईएन परिवादी से ले रहा था तो एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. इस कार्रवाई के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया. एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि आरोपी एक्सईएन के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. सोनी ने आमजन से भी अपील की है कि रिश्वतखोरी के प्रकरण के बारे में एसीबी को अवगत करवाएं. उन्होंने कहा कि ट्रैप की कार्रवाई के बाद परिवादी के वैध कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा.