सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में रविवार को मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने युवकों की धरपकड़ के लिए कई जगह पर दबिश भी दी है.
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में युवक की हत्या पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 20 में रहने वाला भीमराज मेघवाल मुख्य बाजार में स्थित नमकीन की दुकान पर कचौरी लेने गया, उसी दौरान दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि कर्मचारियों और भीमराज के बीच मारपीट शुरू हो गई.
पढ़ेः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं जयपुर,जनजागरण अभियान का शुभारंभ करेंगी
इसी दौरान पास के एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले बारेका गांव के धर्मपाल बावरी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो भीमराज ने उस पर भी बेल्ट से हमला कर दिया. हमले के जवाब में धर्मपाल ने दुकान में रखी लाठी से भीमराज के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं सीआई निकेत पारीक ने बताया कि भीमराज का कचौरी को लेकर विवाद हो गया था. इस पर तीन युवकों ने भीमराज पर लाठियों से वार किया, जिससे भीमराज की मौत हो गई. सिटी थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत किया है और युवकों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.