श्रीगंगानगर. शहर की रिद्दी सिद्धि कालोनी थर्ड में गुरुवार को एक मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो (2 died in balcony collapsed in Sriganganagar ) गई. जबकि तीन घायल हो गए. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर की रिद्दी सिद्धि कालोनी थर्ड में यह हादसा हुआ. इस कालोनी में एक मकान का निर्माण चल रहा है. इस मकान का गुरुवार को छज्जा अचानक नीचे गिर गया. इस दौरान काम कर रहे 5 श्रमिक छज्जे के नीचे दब गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के श्रमिक और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला.