सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 7 एस जी एम में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को राउंडअप किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार मूल के संजय अशोक और पिंटू ने कल रात साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया. आरोपी अशोक और पिंटू ने आवेश में आकर संजय के सिर पर इंटो से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.